Breaking News

अवैध हथियार सहित वाहन चोर आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी की टीम ने अवैध हथियार सहित वाहन चोर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में दीपक,राहुल और श्याम उर्फ टेकचंद का नाम शामिल है। तीनों आरोपी पलवल शहर के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी दिपक को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना आदर्श नगर के क्षेत्र से देसी कट्टे और जिन्दा रोंद सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य दोनों आरोपियो को रेड कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया की आरोपी कम समय में अधिक पैसा कमाना चहाते थे। जिसके लिए मोटरसाइकिल चोरी करके बेचना चहाते थे। आरोपियो ने थाना सेक्टर-58 में 5 तथा आदर्श नगर में 2 चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपियो से चोरी की 7 वारदातों को सुलझाते हुए 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। तीनों आरोपी एक साथ चोरी करने के लिए मोटरसाइकिल पर आए थे। जो आरोपी दीपक सेक्टर-62 में उतार दिया था। अन्य दोनो आरोपी रेकी करने के लिए बल्लबगढ में चले गए थे। आरोपी दीपक ने देसी कट्टे को पलवल रेलवे स्टेशन किसी अंजान व्यक्ति से 4000रु में वारदात को अंजाम देने के लिए खरीदा था। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

About IBN NEWS

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …