Breaking News

अयोध्या – इस्लाम और इंसानियत विषयक तकरीर के दौरान मानवता को इस्लाम का जरूरी अंग

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
बीकापुर अयोध्या। बीकापुर के सोनखरी गांव में इस्लाम और इंसानियत विषयक तकरीर के दौरान तमाम वक्ताओं द्वारा मानवता को इस्लाम का जरूरी अंग बताया गया। तकरीर में फलाहुल मुस्लमीन कमेटी के चेयरमैन मौलाना सिराज अहमद कासमी द्वारा दावा किया गया कि पड़ोसी का सुकून जाने बिना निवाला हलक से उतारना इस्लाम में हराम है। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए यह भी बताया कि मौजूदा परिवेश में इस्लाम के सही मायनों में मुसलमान इंसानियत की परीक्षा में कमजोर पड़ रहे हैं। इस्लाम और इंसानियत की तकरीर के साथ ही जब गरीबों को सर्दियों की शुरुआत में ही कंबल की सौगात कमेटी द्वारा प्रदान की गई तो बरबस ही उनके चेहरों पर मुस्कान खिल गई। इस दौरान कमेटी द्वारा 1 हजार गरीब व्यक्तियों को कंबल का उपहार दिया गया। ग्लोबल इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब की लहर स्पष्ट दिखाई दी ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर ने राज फैजान इंटर कॉलेज के प्रबंधक अख्तर सिद्धक , आजाद सिंह , अवधेश पांडेय , हरिशचंद निषाद , दिनेश शास्त्री , दिनेश वर्मा के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने भी शिरकत करते हुए मौलाना सिराज अहमद तथा मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी द्वारा प्रतिवर्ष गरीबों को दिए जाने वाले उपहार कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। तकरीर में सरकारी वकील मदन मोहन पांडे मोहम्मद तौफीक अहमद सत्येंद्र दास इकबाल अंसारी समेत दर्जनों नामचीन हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …