नाबालिग युवती के साथ हुयी छेड़खानी
सलेमपुर – लार थाना क्षेत्र के एक गांव निवास्नी नाबालिग युवती ने अपने बगल के रहने वाले युवक पर छेड़ खानी का आरोप लगाया है | इस मामीले में पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कठोर कार्यवाई की भी मांग की है |
बताया जाता है कि लार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपने किसी काम से बगल के घर में गईं थी उसी समय गांव के बगल का रहने वाला युवक युवती के पास आया और छेड़खानी करने लगा अपने साथ हुवे छेड़खानी की बात युवती ने घर जाकर अपने माता पिता को बताया तथा इस घटना से दुखी माता पिता ने अपनी पीड़ित युवती को लेकर थाने गये और उक्त युवक के विरुद्ध नामजद लिखित तहरीर देकर कठोर कार्यवाई की मांग की है ! वहीं पीड़ित युवती ने पुलिस को अपने साथ रेप होने की भी बात कह डाली ! अब पुलिस इस मामीले में छान बीन कर रही है ! वैसे खबर लेखे जाने तक पुलिस के तरफ से कोई मामीला दर्ज नही था |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …