पूर्व विधायक वारिस अली का अपने ही तालाब में डूबने से हुई मौत
पूर्व विधायक वारिस अली का देहांत हो गया मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7:00 बजे पूर्व विधायक वारिस अली की मृत्यु हुए आज दिनांक 8 जुलाई 2018 को सुबह के समय वारिस अली जी अपने तालाब में जो आवास में बना हुआ है उसमें मछलियों को दाना डालने के लिए गए थे वहां पर अकेले ही थे जैसा कि पूछने पर वहां पर पता चला कि शायद दाना डालते समय चक्कर आ गया या पैर फिसल जाने की वजह से तालाब में जा गिरे और लगभग 30 मिनट बाद जब सभी लोगों ने खोजबीन शुरू की तब तालाब में पूर्व विधायक वारिस अली जी का मृत शरीर मिला।
Check Also
योगीराज में अराजकतत्वों ने सिद्धपीठ की दीवारों को काले रंग से रंगा सिद्धपीठ में गूंज रहे अश्लील गानें अघोर अनुयायियों में आक्रोश
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर: योगीराज में एक प्राचीन सिद्धपीठ की दीवारों को काले रंग …