अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा का बैनर बदला, समाजवादी पार्टी के रंग में रंगती नजर आई भाजपा, अपने पुराने बैनर को बदलकर सपा के रंग में रंगती नजर आई भाजपा, भाजपा कार्यालय पर बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का हो रहा था अभिनंदन समारोह, बीकापुर विधानसभा में सर्वाधिक मतों से हारी है भाजपा, फोन पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा, विपक्षियों ने एडिट किया बैनर, भाजपा का बैनर आज भी केसरिया।