डीएम चंद्र विजय सिंह बोले , मेरा सौभाग्य है कि मुझे अयोध्या का सेवा करने का अवसर मिला है
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या दैनिक दिग्राम टुडे न्यूज़ नेशनल डिप्टी चेयरमैन अयोध्या, जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ,कहा, अयोध्या एक सुप्रसिद्ध नगरी है, अयोध्या धाम है, मेरा सौभाग्य है कि मुझे सेवा करने का मौका मिल रहा है, मेरी पूरी कोशिश होगी जो यहां के निवासी हैं और जो आने वाले श्रद्धालु हैं उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो, उनकी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक समाधान किया जाएगा, जहां भी सुधार की आवश्यकता है वहां सुधार किया जाएगा और बेहतर तरीके से जनता के बीच इन सब चीजों को लाया जाएगा, चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में भी और बेहतर कर सके इसका प्रयास होगा, सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है, शासन ने जो जिम्मेदारी दी है जनता की जो अपेक्षा है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा, सावन झूला मेला व कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रहा है इसके लिए प्रशासन व पुलिस की टीम की कोआर्डिनेशन मीटिंग हो चुकी है, इस पर बैठक हुई है अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, लॉ एंड ऑर्डर अच्छी तरह सब मेनटेन रहे, क्राउड मैनेजमेंट भी अच्छी तरह से मैनेज किया जाएगा।