अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
बीकापुर अयोध्या
जमीनी विवाद को लेकर आरोपी भाई की पत्नी उनके साथ आए रिश्तेदार समेत सात- आठ लोग अज्ञात के विरुद्ध प्राण घातक हमला, जबरन दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर लाखों रुपए के रखे सामान तोड़ने,घर में रखा हजारों रुपए नगदी लूटने का आरोप लगाते हुए पीड़ित अशोक कुमार पाण्डेय ने तारुन थाने पर तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की मांग किया है।घटना के तीन दिन बाद भी पीड़ित का मुकदमा दर्ज नही किया गया।
मामला थाना तारुन क्षेत्र के गौरा गांव का है। पीड़ित अशोक कुमार पांडे पुत्र लक्ष्मी कुमार ने संबंधित थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी व मकान बंटवारे को लेकर भाई रोहित कुमार की पत्नी प्रीति पांडे तथा उनके रिश्तेदार अनुराग दुबे पुत्र शिवानंद निवासी बवराहवा थाना बाल्दीराय जनपद सुलतानपुर समेत 7-8 लोगों पर योजना बंद तरीके से 10 जुलाई 2024 को देर शाम घर पर पहुंचे और अशब्दों का प्रयोग घर का जबरन दरवाजा तोड़कर घर केअंदर रखें समान एलइडी टीवी,एसी,इडेक्शन चूल्हा जमीन पर पटक कर तोड़ दिया, घर में रखा लगभग₹15000 भी लूटने ,इतना ही नहीं अशोक कुमार पांडे के ऊपर डंडा और लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे सिर, हाथ पर गंभीर चोटें आई है। जिसका का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।
पिता को पीटता देख उनकेपुत्र द्वारा हल्हा गोहार मचाने पर जब तक गांव के लोग पहुंचने उसके पहले हमलावर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी से भाग खड़े हुए।
जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ित के पास है। घटना की सूचना 112 हंड्रेडडायल पुलिस को फोन से सूचना दी इसके बाद संबंधित चौकी पुलिस ग्यासपुर, थाना तारुन को भी दी गई।
और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई लेकिन अभी तक जांच का आश्वासन देकर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।
पीड़ित परिवार ने ने कहा कि संबंधित थाना आरोपियोंके विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज हुआ तो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, महानिदेशक उत्तरप्रदेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या रजिस्ट्री डाक के माध्यम से पत्र भेज कर न्याय की मांग करेगा।