Breaking News

रॉबर्टसगंज के व्यापारियों से अवैध रूप से वसूली बर्दाश्त नहीं होगी

सोनभद्र।

नगर पालिका परिषद रावर्ट्सगंज सोनभद्र क्षेत्र के व्यापारियों से पटरी व सड़क किनारे नाली के ऊपर ढक्कन लगाने के नाम पर कार्यदायी संस्था श्याम कुमार एण्ड कम्पनी प्रा लि नईदिल्ली व जल निगम (शहरी) विभाग द्वारा मनमानी और अवैध रूप से पैसा माँग कर कार्य करने को ग़लत ठहराया और लगातार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल ने नगर विकास मंत्री से इसकी शिकायत की और कहाँ की जल निगम (शहरी) और कार्यादायी संस्था में श्याम कुमार एण्ड कंपनी प्रा लि नई दिल्ली द्वारा अवैध वसूली क़तई बर्दाश्त नहीं है।

नगर विकास मंत्री ने तत्काल जाँच कर कार्यवाही करने को कहा और योगी जी की नीतियों को ज़मीन पर उतारने को कहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला प्रशासन के विरोध में पटरी दुकानदारों ने भीख मांगकर जताया विरोध 

बलिया, पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन के विरोध में अपने-अपने परिवार के जीवन यापन के …