दहेज में सोने का चैन नही देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
दहेज मे बाइक और सोने की चैन मैके वालो के द्वारा नहीं देने पर विवाहिता को मारपीट कर पत्नी को घर से निकाल दिया गया है। मामला पुरूषोतमपुर थाना क्षेत्र के के भड़भड़वा गांव का है।पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित महिला सहाबून खातुन ने आवेदन देकर बताया है कि मेरी शादी के बाद ससुराल वालों के द्वारा दहेज में सोने की चैन और बाइक की मांग बराबर की जाती रही। मेरे मैके वालों के द्वारा दहेज में बाइक और चैन नहीं देने पर मुझे नहीं देने पर मेरे पति शेख जूनैद हमेशा मेरे साथ मारपीट करते रहते है। इधर मेरा खाना भी बंद बंद कर दिया और मारपीट कर मुझे घर से मुझे निकाल दिया गया । थानाधयक्ष ने बताया कि पिड़ित महिला के आवेदन पर पति,सास,ससुर समेत फूफू सास को नामजद किया गया है। उन्होनें बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।हर हाल में दोषियों पर कार्रवाई तय हैं।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
योगीराज में अराजकतत्वों ने सिद्धपीठ की दीवारों को काले रंग से रंगा सिद्धपीठ में गूंज रहे अश्लील गानें अघोर अनुयायियों में आक्रोश
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर: योगीराज में एक प्राचीन सिद्धपीठ की दीवारों को काले रंग …