युवक की मौत, बवाल 10 गाडि़यां फूंक डाली
सरैया।(मुजफ्फरपुर) थाना के बखरा स्थित अभिछपरा गांव में बुधवार की देर रात साढ़े दस बजे बारात में नाचने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। वर्चस्व को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग की। गोली लगने से गांव के ही-
सरैया थाना के बखरा स्थित अभिछपरा गांव में बुधवार की देर रात साढ़े दस बजे बारात में नाचने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। वर्चस्व को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग की। गोली लगने से गांव के ही बासुदेव मांझी के पुत्र नवीन कुमार (20) की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने ग्रामीणों (मुसहर टोला) के साथ मिलकर नंद किशोर राय के घर पर हमला कर दिया। तोड़फोड़ व आगजनी की। बारात की करीब 10 गाडि़यों को फूंक दिया। उग्र भीड़ ने दूल्हा-दुल्हन समेत दर्जनों पुरुष-महिलाओं को पीटा। इसमें एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए है। सभी का निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है।
घटना की जानकारी होने पर सरैया एसडीपीओ डॉ. शंकर कुमार झा के साथ सरैया, पारू और अजीजपुर ओपी पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंची। मामले को शांत करने में जुटी है। पुलिस बल के पहुंचने के बाद नंद किशोर राय के घर में तोड़फोड़ करने वाले हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। माहौल शांत होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा जाएगा। पारू के बाजितपुर से आई थी बारात : एसडीपीओ डॉ. शंकर कुमार झा ने बताया कि पारू थाना के बाजितपुर के पूर्व सरपंच शिव बालक सिंह के पोता की बारात सरैया थाना के बखरा स्थित अभिछपरा के नंद किशोर राय के घर आई थी।
Tags उत्तरप्रदेश मुजफ्फरपुर
Check Also
610 ग्राम गांजा सहित महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा पूरे हरियाणा में …