मनमाने दर से बेचा जा रहा है डीजल पेट्रोल, दामों में बेतहाशा वृद्धि, क्षेत्र में हो रही है खुली लूट
मिर्जापुर – हिंदुस्तान पेट्रोलियम एजेंसी के विंध्य ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप धनसिरिया राजगढ़ मिर्जापुर में ₹96:54 पैसा प्रति लीटर डीजल खुलेआम पेट्रोल पंप से बेचा गया! विक्रेताओं के विरोध करने पर पेट्रोल पंपकर्मी मार झगड़ा करने पर आमादा रहे! इस बात को लेकर क्षेत्र में जोरों पर चर्चा रहा! क्षेत्र के ग्रामीण इस बात को लेकर कि अधिक पैसा भी ले और गाली-गलौज भी करें तो हम लोग पेट्रोल पंप से किस हिसाब से डीजल पेट्रोल क्रय करेंगे ! आसपास के गांव के लोग काफी आक्रोशित है! स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है की तत्काल पेट्रोल पंप का स्थलीय सत्यापन कर करवाई किया जाए ! बताया गया कि यह मामला तब उजागर हुआ जब ग्राम प्रधान ददरा श्री शीतला प्रसाद सिंह के ड्राइवर विजय कुमार डीजल भराने के लिए उनके गाड़ी संख्या यूपी 63 ए ए 0965 में भराने गया ! ड्राइवर कहासुनी के बाद पर्ची मांगा तो वह बिना डर के पर्ची भी प्रिंट करके उनके कर्मी दे दिए !और बोले कि जो करना हो जाओ करो, रेट बढ़ गया है तो हम क्या करें|
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
जेसीबी ने हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ फाइनल मैच जीता
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वां संस्करण का …