Breaking News

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव

लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र, समुदाय से ऊपर उठकर करें मतदान

देवरिया (सू0वि0) 08 मई।  नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे विद्यालय के आठवीं से बारहवीं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चो ने मतदाता जागरूकता पर अत्याकर्षक रंगोली, बहुत सुंदर मेहंदी, विचारपरक निबंध, अनेकों प्रकार के मनमोहक स्लोगन एवं पेंटिंग प्रस्तुत किए।
उपजिलाधिकारी सलेमपुर गिरीश झाँ ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी छात्र छात्राओं, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को मतदाता के प्रभाव एवं राष्ट्र में मतों का महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए निष्पक्ष एवं जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर मतदान करने की सपथ दिलाई।
तहसीलदार अलका सिंह ने मतदान के महत्त्व पर प्रकाश डाला। खंड शिक्षा अधिकारी आर पी राम ने एक एक मत के महत्व पर अपना स्पष्टीकरण व्यक्त किया। नायब तहसीलदार गोपाल जी ने एवं स्वीप नोडल चंदन गुप्ता ने सभी बच्चों को लोकतंत्र का महत्व समझते हुए अधिकतम मतदान की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत एवं कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुन्ना कुमार चौहान, निधि द्विवेदी, दिलीप सिंह, श्वेता राज, धर्मेंद्र मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, पी एच मिश्र, राकेश मिश्र आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम का संचालन संस्कृत अध्यापक डॉ. त्रिपुरारी मिश्र ने किया।
विकासखंड लार के विभिन्न विद्यालयों कंपोजिट विद्यालय भरौली कंपोजिट विद्यालय भिवली प्राथमिक विद्यालय भीखम छपरा प्राथमिक विद्यालय भूडूसूरी कंपोजिट विद्यालय बिरनी चुरिया चटिया चोरडीहा इत्यादि विद्यालयों पर बच्चों द्वारा रंगोली मेहंदी एवं निबंध प्रतियोगिता रैली इत्यादि के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसमें घर-घर जाकर के मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें 1 जून को मतदान करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा अमर सिंह सिकंदर आसिफ संजीव यादव खालिद खान अशोक कुमार सिंह देवेंद्र यादव दुर्गेश कुमार पांडेय सर्वेश विश्वकर्मा इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।
पथरदेवा खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा एवं स्वीप नोडल केशव शाही के नेतृत्व में बसडीला जादूगुड़ी, बसडीला मैनुद्दीन, भैसाडाबर, भेलिपट्टी बिंदाही बिरबलपट्टी, देवरिया धूस, देवघाट,धर्मागत पट्टी, धुसवा, डोमनपुरा, दुलारपट्टी आदि ग्राम सभाओं में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगोली एवं रैली निकालकर मतदान जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …