सड़क दुर्घटना में युवक घायल, मणि हाॅस्पीटल में हो रहा इलाज
पीपरा। एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में शहर के छतौनी कॉलोनी का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का नाम रतुल राणा 35 वर्ष बताया गया है।
कार से आ रहे थे मोतिहारी- रतुल राणा पटना से मोतिहारी अपने घर को आ रहे थे कि पीपरा स्थित सीताराम सिंह पेट्रोल पंप के पास एक अन्य वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। लोगों ने उन्हें शहर के मणि हॉस्पीटल में भर्ती कराया है। घायल युवक के साथ उनके अभिभावक पुष्कर बनर्जी ने बताया कि रतुल पटना से देर रात अपनी कार से मोतिहारी आ रहे थे।
Tags बिहार
Check Also
बलिया पुलिस ने चोरी की दो बाइक सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफतार।
जीतेन्द्र कुमार चौबे बलिया ,पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों …