जीप और स्विफ्ट डीजायर कार में हुई टक्कर 6 लोग घायल
बिजुली के पोल हुए धरातल बाल बाल बचे ग्रामीण एवं रहिगिर
लाल सरैया मझौलिया थाना क्षेत्र के NH 28 बी के ठलेशरी चौक के समीप जीप एवं कार की टक्कर मैं जीप पर सवार 6 लोग घायल हुए हैं इस दुर्घटना मैं सड़क के किनारे अवस्थित दुकानों में के लोग भी घायल हुए हैं ग्रामीणों के सहयोग से बेतिया एम जे के अस्पताल पहुंचाया गया जीप बेतिया से सुगौली जा रहा था तभी ठलेशरी चौकके समिप मोतिहारी की ओर से आ रही कार से टक्कर हो गई टक्कर के बाद कार चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा अवर निरीक्षक के पी यादव ने बताया की घायलों में राम छबीला राम अनिरुद्ध कुमार लालजी प्रसाद धर्मेंद्र कुमार कौशल्या देवी सुनीता देवी मदन लाल गुप्ता आदि घायल हुए हैं सभी खतरे से बाहर है|
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …