राजधानी पटना में रेलवे टिकट का गोरख धंधे का हुआ भंडाफोड़
राजधानी पटना में रेलवे टिकट का गोरख धन्धे का भंडाफोड़ हुआ है।बताया जा रहा है कि राजेन्द्र नगर जीआरपी ने एक फ्रॉड को पकड़ा है,जो महज आधे घण्टे में कन्फर्म टिकट दे देता था।जानकारी के अनुसार रेलवे के साइट को हैक कर और महज आधे घण्टे में टिकट वो भी कन्फर्म चाहे किसी भी ट्रेन की हो।गिरफ्तार युवक रेलवे को जबरदस्त चुना भी लगा रहा था।दरअसल राजधानी के पौष ईलाका राजेन्द्र नगर से अवनीश कुमार चौधरी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है,जो ई टिकट के माध्य्म से कन्फर्म टिकट काट कर देता था।रेलवे को इस बात की जानकारी हुई और करवाई करते हुए आरोपी अविनाश को दबोच लिया।वही मौके से 22रेलवे टिकट और आईईडी भी मिला है।फ़िलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ चल रही है।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
बलिया पुलिस ने चोरी की दो बाइक सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफतार।
जीतेन्द्र कुमार चौबे बलिया ,पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों …