पटना: राजधानी के बिहटा में हुआ बम विस्फोट
राजधानी के औद्योगिक नगर बिहटा क्षेत्र में बडा बम विस्फोट हुआ हैं । बम विस्फोट के आवाज़ से दो किलोमीटर तक दहल गया । नवनिर्मित मकान पुरी तरफ से ध्वस्त हो गया हैं । बम बनाने वाला युवक ,इस विस्फोट में जख्मी हुआ हैं । पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हैं को बिहटा थाना क्षेत्र के तारानगर सिकरिया गांव में करीब 9.00 बजे एक बडा विस्फोट हुआ । इस विस्फोट में एक नवनिर्मित मकान पुरी तरह से ध्वस्त हो गया और ईट-पत्थर ,तेज हवा की तरह उड़ते हुये दूर तक गया ।विस्फोट इतना गंभीर था की जमीन और आसपास के घर तक को हिला कर रख दिया । सुत्र बताते हैं की इस बम विस्फोट में बम बनाने वाला एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ हैं । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा हैं और मामले की छानबीन में जुटी हैं ।दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हैं ।
बम बनाने के पीछे क्या मकसद था इस बात को पुलिस पता तर रहीं हैं ,कहीं जख्मी युवक का कनेक्शन किसी आतंकी संगठन से तो नहीं हैं । इस घटना के बाद आसपास में कई तरह के चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हैं ।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
अमृत सरोवर अभियान के तहत तालाब का भूमि पुजन किया गया
मीरजापुर। अमृत सरोवर अभियान के अन्तर्गत दिन बुधवार को वि. ख. राजगढ़ के ग्राम सभा …