पटना: मंत्री को मिली तीसरी बार धमकी,कहा जदयू छोड़ो नही तो मार देंगे गोली
अल्पसंख्यक व गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को फिर मिली जान से मारने की धमकी
धमकी देने वाले ने फोन कर कहा जदयू छोड़ दो नहीं तो मार देंगे गोली।
कोतवाली थाना में मामला दर्ज
पुलिस कर रही छानबीन इससे पहले मंत्री को तीन बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी।वही आपको बताते चले कि खुर्शीद आलम को ही अपराधियो ने लगता है टारगेट कर रखा है,मंत्री खुर्शीद आलम ने बताया है कि कोई सरफिरा ही है जो धमकी दिया है।
रिपोर्ट अमन सिंग ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
जेसीबी ने हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ फाइनल मैच जीता
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वां संस्करण का …