Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव
दूसरे दिन 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट नामांकन पत्र किया प्राप्त
देवरिया (सू0वि0) 08 मई।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।जनता समता पार्टी से मुक्तिनाथ सिंह ने दो सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी हरिकेश गुप्ता ने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है।
इसके अतिरिक्त आज 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल 23 प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 46 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया