
Ibn news Team
2024 में फिर मोदी सरकार जिला प्रतीनिधी-भरत सिंह
देवरिया,भटनी।भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश में चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के अन्तर्गत भटनी मण्डल क्षेत्र के शक्ति केंद्र के साहोपार खास,भिसादेई एवं शक्ति केंद्र के साहोपार महदेवा में घर घर सम्पर्क कर यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में पीछले 9 सालों में हुए ऐतिहासिक कार्यों को जन जन तक पहुंचाया।
इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यों से प्राभावित होकर लोगों ने 9090902024 पर मिस्ड कॉल कर अपना स्नेह और समर्थन दिया।यह कार्यक्रम बिजेपी के जिला प्रतीनिधी भरत सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें भटनी नगरपंचायत के भुतपूर्व चेयरमैन डाक्टर बलराम जैसवाल एवं बिजेपी कार्यकर्ता अनुराग सिंह, डाक्टर बाबूराम भारती,अशोक बाबा,हरिहर पासवान, संजय गुप्ता, भूतपूर्व ग्राम प्रधान अवधेश गुप्ता, प्रतीक मिश्रा ,कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।