Breaking News

गाजीपुर – शोक मे डूबा सेल जीएम बाबी की मा कृष्णा रानी गक्खर पंचतत्व मे विलीन

टीम आईबीएन न्यूज

गाजीपुर:सुखबीर एग्रो फतेउल्लाह पुर के जीएम प्रिस बाबी गक्खर की माता श्रीमति कृष्णा रानी गक्खर का देहावसान लम्बी बीमारी के बाद सोमवार की दोपहर वाराणसी के एक निजी अस्पताल मे हो गया।

इस बात की सूचना मिलते ही सेल के सभी कर्मचारियो व जनपद के शुभचिन्तको मे शोक की लहर दौड गयी। श्रीमति गक्खर का अंतिम संस्कार वाराणसी मे दशासुमेर घाट पर किया गया।

इस दौरान मिली सूचना के बाद बाबी के शुभचिंतको की भीड गंगा घाट पर उमड गयी।बाबी गक्खर ने बताया कि स्वर्गीय माता जी की तेरही का कार्यक्रम पंजाब मे मौजूद उनके पैतृक आवास पर आयोजित होगा।

मामले की सूचना के बाद जनपद के तमाम लोगो ने मृत आत्मा की शान्ति के साथ पीडित परिवार को दुख सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की और शोक ब्यक्त किया।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या पुलिस को मिला ISO 9001:2015 का प्रमाण पत्र

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। अयोध्या पुलिस को मिला ISO 9001:2015 का प्रमाण पत्र, एसएसपी …