Breaking News

गाजीपुर – पहले याचना फिर रण का एलान रण का एलान करेगे सासद अफजाल

Ibn news Team गाजीपुर

ऐकर:सपा उम्मीदवार बसपा सासद आज करेगे अपना नामांकन आज ही गैंगस्टर मामले मे भी आना है फैसला।गाजीपुर जिले की कचहरी परिसर मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम ।

बीओ=1 आज नामांकन करने अफजाल असारी आयेगे गाजीपुर इस सूचना के बाद एक तरफ समर्थक जिला मुख्यालय पर जुट रहे दूसरी तरफ सपा के नेता व कार्यकर्ता।सपा कार्यालय से जुलूस के साथ सपा उम्मीदवार अफजाल कलेक्ट्रेट पहुचेगे।

बीओ =2 दूसरी तरफ भीड की सूचना के बाद जिला पाई एलर्ट मूड मे है एक तरफ गैंगस्टर कोर्ट से फैसला आना है दूसरी तरफ शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन कराना है एसपी ओमबीर सिह कार्यालय मे मौजूद है जबकि डीएम व मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी राइफल क्लब पहुच अपनी तरफ को अमली जामा पहना ही है।

एफ बी ओ: ऐकर बाईट राकेश

About IBN NEWS

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …