ट्रेन से गिरकर बंगाल के युवक की हुई मौत
इलाहाबाद- मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात ट्रेन से गिरकर अमृतसर जा रहे युवक की मौत हो गई। रविवार की भोर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया।
पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार जिला व थाना क्षेत्र के नारूपुर चुपुती गांव निवासी शेखर एक्का 22वर्ष पुत्र भार्शल एक्का मजदूरी करके किसी तरह अपना खर्च चलाता था। बताया जा रहा है कि घर से अमृतसर शहर में नौकरी की तलाश में गांव के ही फजलूर रहमान निवासी उपरोक्त के साथ शनिवार की रात किसी ट्रेन से जा रहा था। रास्ते में मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में रविवार की भोर में ट्रेन से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही उसका साथ अगले स्टेशन से उतर गया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया।
Tags इलाहाबाद
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …