देवरिया(सू0वि0) 28 नवंबर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-देवरिया वी०के० सिंह ने अवगत कराया है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एक मुश्त समाधान योजना 2023 (OTS) के अन्तर्गत आज खण्ड के अन्तर्गत लगभग 600 OTS कराया गया तथा 50.00 लाख रुपये की राजस्व वसूली किया गया विद्युत चोरी के मामले में उपभोक्ताओं से बात कर, फोन करके कुल 28 उपभोक्ताओं से 17.21 लाख रुपये जमा कराकर OTS का लाभा दिलाया गया। एक उपभोक्ता श्री राजेश राव का कुल बकाया 434450.00 रूपये में से 111000.00 रूपये ब्याज में छूट प्राप्त करके रु0 322562.00 रुपये जमा कराया गया।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया
Tags उत्तर प्रदेश देवरिया
Check Also
जिला प्रशासन के विरोध में पटरी दुकानदारों ने भीख मांगकर जताया विरोध
बलिया, पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन के विरोध में अपने-अपने परिवार के जीवन यापन के …