Breaking News

महिलाओं ने पूजा की व पारम्परिक तरीक़े से होलिका दहन हुआ

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

आज घरों में धुलडी खेलगे . बीगोद– कस्बे व आसपास के क्षेत्रों मे रविवार को होली का दहन किया गया। कस्बे मे होली का ठान , पुराना चारभुजा मंदिर, खटीक मोहल्ला आदि जगह में पडित शयाम लाल भट्र ने पांच जने गोविंद सिंह कानावत, थानेदार जसवंत सिंह,दिनेश सेन,दुर्गा लाल सेन द्वारा मुहूर्त के अनुसार पारंपरिक तौर-तरीकों का निर्वाह करते हुए रोली लच्छा, नारियल, अगरबत्ती पुष्प चढाकर पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया।

पावन पर्व को लेकर नन्हे बालक बालिकाएं पुरुष महिलाएं नए वस्त्र धारण कर गीत गाती होलिका स्थल पहुंची। होलिका दहन के अवसर पर ग्रामीण लोगो होली के गीत ,गाली गलौज, हंसी के ठहाके कर जमकर लुफ्त उठाया। होलिका दहन पर किसान व ग्रामीण होलीका में नया धान गेहूं की बाली को शेक कर परिवार की सुख समृद्धि व लंबी उम्र की कामना की। बच्चे बच्चीयों द्वारा गाय के गोबर के विभिन्न आकार के बड़गुल्ला बनाकर । होलिका दहन से पूर्व होलिका को पहनायें। महिलाओं द्वारा होलिका की पूजा कर नारियल चढाया। होलिका दहन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

मान्यता के अनुसार होलिका दहन के अंगारे को घरों में लाकर धूप लगायी और पूर्वजों को याद किया जाता है। होलिका दहन के दूसरे दिन धूलंडी घरों व गली मोहल्लों में खेली । पुरानी मान्यता व रिती रिवाज के चलते महिलाएं रविवार होलिका दहन के दिन व रोज सुबह सोमवार सुबह से शीतला अष्टमी तक अलसुबह होलिका को जल चढ़ाकर ठंडा करती है।इस अवसर बजरंग वयामशाला के गोविंद सिंह कानावत, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, हरीश कुमार भट्र,अमर चंद्र नागोरी,रण जीत सिंह , गणेश कुमार ,लोकैश सिन्धी, प्रमोद कुमार नागोरी, महेंद्र कुमार बाबेल, भूपेश कृपलानी ,महावीर कुमार बापना महेश कुमार ओझाा ,थाना अधिकारी जसवंत सिंह व स्टाफ मौजूद था।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …