बीगोद– कस्बे के क्षेत्रों में बुद्ध पूर्णिमा पर घरों में सत्यनारायण भगवान की कथा, आरती, पूजा अर्चना घर भोग लगाया व्रत उपवास खोलें। इसी दिन त्रिवैणी संगम मे महिलाओ ने स्नान कर, भोलेनाथ की परिक्रमा लगाकर दान पुण्य करते हुए कबूतरों को दाना, मछलियों को आटा, गायों को हरा चारा डालकर धार्मिक लाभ लिया और भगवान भोलेनाथ से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर पंडितों द्वारा परिसर में पूजा अर्चना हवन किया गया।
( फोटो कैप्शन-1- घरों में सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना करते हैं 2-त्रिवेणी संगम पर पंडितों द्वारा पूजा हवन यज्ञ करते)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग
