Breaking News

क्षैत्रों मे संचालित अनेक अवैध आरा मशीनों पर उपभोक्ता बैरवा ने कार्रवाई की मांग की

बीगोद– कस्बे के प्रार्थी बालू लाल पिता गोपी लाल बेरवा ने बताया कि कस्बे के क्षेत्रों मे अवैध संचालित आरा मशीनें व उसके मालिक के खिलाफ वन अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।बालूलाल बैरवा ने बताया कि बीगोद के क्षैत्रों मे अनेको करीब 40 अवैध आरामशीने संचालित इन आरामशीनो मे नीम ,आम ,पीपल, खेजड़ा, हरे भरे वृक्ष काटकर मशीनों पर चिराई करके उक्त अवैध लकड़ी को कस्बे से बाहर मालवाहक वाहनों से भरकर अन्य जिलो मे भी भेजा जाता। जिस पर वन अधिकारी कार्यवाही नही करते जबकि मेरी एक छोटी सी मशीन लकडी चीरने की जिस पर जलाऊ लकडिय़ों को काटकर व चीरकर गटे बनाकर परिवार का लालन-पालन कर रहा हूं लेकिन हर बार वन विभाग के अधिकारी व द्वारा मुझे परेशान कर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जाती है। 5 मई 2023 शुक्रवार को वन विभाग के कर्मचारी प्रार्थी की मशीन पर आये लगी मशीन को व टीन शेड को खुलवा दिया जबकि अन्य अवैध आरा मशीनों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करते मुझ गरीब प्रार्थी को टारगेट कर प्रडातित किया जाता। उस पर अधिकारियों कार्यवाही करके मशीन के सामान खोलकर जप्त कर ले गये और छप्पर को हटा दिया। इन अवैध आरामशीनो के पास अवैध लकडी अथाह माल पडा। जिस दौरान अवैध आरामशीनो के पास लाईसेन्स व खरीद फरोख्त बिल न होने से सरकार लाखो रुपये राजस्व नुकसान हो रहा लेकिन इसका जिम्मेदार कौन है ।प्रार्थी बालू लाल बैरवा ने निवासी बीगोद ने जिला कलैक्टर व उपखण्ड अधिकारी से संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की।
(फोटो कैप्सन–1- बालूलाल बैरवा
2- आरामशीने समान जप्ती के बाद दृश्य व हटे छप्पर)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …