Breaking News

बीगोद मैं महंगाई राहत कैंप में अब तक 2326 जनों ने रजिस्ट्रेशन कराया

 

पेमलेट के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया

बीगोद– कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर महंगाई रात कैंप ग्रामीणों ने शिविर का लाभ लिया। महंगाई राहत पंजीयन के दौरान 10 दिनों में 2326 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। जिसमे इंदिरा गांधी के सिलेंडर सब्सिडी योजना में 964 जने, मुख्यमंत्री बिजली निशुल्क घरेलू योजना 1483, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली कृषि योजना मैं 124 जनो, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना मे 1549, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 598, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 665, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 399, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे 1878, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1878, इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना में तीन जनों ने रजिस्ट्रेशन कराना गया।

महंगाई राहत कैम्प मे महिलाओं, पुरूषों, बच्चों की भीड़ सुबह से शाम तक उमड रही सभी उत्साह के साथ योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पैमलेट बांटे और जानकारी दी। महंगाई राहत कैंप के दौरान नोडल अधिकारी दिनेश वर्मा, प्रभारी सुरेश चन्द सैनी, हेल्प डेस्क वर्क – अरशद खान , रामप्रकाश कोली (कंप्यूटर अनुदेशक),

फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा – जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

Ibn news Team (प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 3 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता …