Breaking News

चैनपुर माइनर में कभी भी समय से नही पहुँचा पानी

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
नहर विभाग की लापरवाही के कारण अरविंद सिंह ने एक लिखित तहरीर देकर बताया है कि उनकी खेती सिसवा ब्लाक के ग्रामसभा चैनपुर में स्थित है, जो कि नहर के किनारे ही है लेकिन नहर विभाग द्वारा कभी भी नहर की सफाई न होने से फसल सुख रही है। नहर में पानी आता है लेकिन चैनपुर माइनर तक कभी भी पानी नहीं जाता है। इस बाबत शिकायत करने पर जे०ई० व मेठ द्वारा उल्टी सीधी बाते की जाती हैं। आई०जी०आर०एस० के माध्यम से उन्होंने इस बात शिकायत की थी और निस्तारण हेतु अधिशासी अधिकारी महराजगंज को निस्तारण दिया गया है लेकिन उनके द्वारा भी आई०जी०आर०एस० का कोई महत्व नहीं है जबकि जे०ई० साहब से टेलिफोन तथा मिलकर जुबानी बात भी हुयी। उनके द्वारा यह स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि आपको जहाँ भी शिकायत करना है, शिकायत करें। जब विभाग में शिकायत हेतु धन आता ही नहीं है, तो सफाई का कार्य कहाँ से होगा। उनके द्वारा पानी पहुँचाने की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। शासन की मंशा के विपरीत उक्त अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कर सरकार को बदनाम करने का कार्य किया जाता है। मौके की जाँच करवाकर उक्त अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही न्यायोचित है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …