Breaking News

मेट्रो अस्पताल में 100 ऑक्सीजन बेड का वार्ड स्थापित

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों को बेहतर उपचार के उद्देश्य से मेट्रो अस्पताल प्रबंधन ने 100 ऑक्सीजन बेड का अतिरिक्त वार्ड स्थापित किया है | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये से वार्ड का लोकार्पण किया | अस्पताल प्रांगण में आयोजित समारोह में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ विधायक सीमा त्रिखा,नरेंद्र गुप्ता,नीरज शर्मा,पुलिस आयुक्त ओपी सिंह,डीसी यशपाल यादव तथा मेट्रो अस्पताल के चेयरमैन पद्मविभूषण डा.पुरूषोत्तम लाल के साथ दीप जलाकर वार्ड का उद्घाटन किया |

मेट्रो अस्पताल में 100 ऑक्सीजन बेड के नए वार्ड का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते विधायक सीमा त्रिखा,परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा,डा.पुरूषोत्तम लाल,मध्य में विधायक नरेंद्र गुप्ता व नीरज शर्मा |

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संदेश में कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है | सरकारी व निजी क्षेत्र में आधुनिक स्तर की सुविधाओं को स्थापित करने के लिए जोर दिया जा रहा है,अगर तीसरी लहर आती है, जैसा कि विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं,तो उनके लिए हमें अभी से तैयारियां करनी होंगी | यह उसी दिशा में मेट्रो अस्पताल द्वारा उठाया गया कदम है | उन्होंने इसके लिए डा.पुरूषोत्तम लाल के प्रयासों की सराहना की | परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि कोरोना आपदा में निजी अस्पतालों की भी विशेष भूमिका है और धरती के भगवान की संज्ञा पाने वाले डॉक्टरों ने नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ ने बेहतर काम किया है |

 

विधायक नरेंद्र गुप्ता,सीमा त्रिखा,नीरज शर्मा,पुलिस आयुक्त ओपी सिंह,जिला उपायुक्त यशपाल यादव व इंडियन मेडिकल एशोसिएशन की अध्यक्ष डा.पुनीता हसीजा ने संसाधनों में बढ़ोतरी पर खुशी जताई | वक्ताओं ने कहा कि सभी मिलकर प्रयास करेंगे,तो निश्चित रूप से कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल होगी | अस्पताल के चेयरमैन डा.पुरूषोत्तम लाल ने आशा व्यक्त की कि यह यूनिट आम जन की आकांक्षाओं के अनुरूप अपनी ओर से बेहतर प्रयास करते हुए अपने उद्देश्यों को पूरा करेगी | चिकित्सा निदेशक डा.नीरज जैन ने कहा कि बहुत जल्द वेंटिलेटर में भी बढ़ोतरी की जाएगी | इस अवसर पर निदेशक पूनम लाल ने डाक्टरों के प्रयासों व अनुभव को सराहा | चिकित्सा अधीक्षक डा.मनजिंद्र भट्टी और उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने अतिथियों का आभार जताया |

▪️मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये से किया लोकार्पण |
▪️अस्पताल प्रांगण में आयोजित समारोह में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी साथी विधायकों संग किया शुभारंभ |
▪️मेट्रो अस्पताल समूह के चेयरमैन डा.लाल ने दीप प्रज्वलित किया |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में पृथला में उमड़ा जनसैलाब

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने रविवार को …