Breaking News

ब्लॉक सभागर में ग्राम पंचायतों की समितियां हुई गठित अब शुरू होंगे गाँवो में विकास कार्य

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी- शपथ ग्रहण के बाद गुरुवार को ग्राम प्रधानों की ब्लॉक सभागर में पहली बैठक हुई। 35 संघठित ग्राम पंचायतों में समितियॉ का गठन किया गया।एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार ने बताया कि प्रत्येक गांव में 6 समितियों होती है जिसमे प्रशासनिक समिति निर्माण कार्य समिति नियोजन एवं विकास समिति जल प्रबंधन समिति शिक्षा समिति एवं स्वास्थ्य कल्याण समिति का आवंटित क्षेत्र के अनुसार गाँव में गठित की गई।

अब गांव में विकास कार्य कराने के लिए अपनी कार्य योजना बनाकर पंचायतराज विभाग की साइड पर अपलोड कर देंगे। प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद गांव में विकास कार्य करा सकेंगे।कुछ गाँवो की कार्य योजना पहले से ही साइड पर अपलोड है। लेकिन प्रधान नये है अगर वह नई कार्ययोजना तैयार करते है तो वह की जायेगी और उसे अपलोड किया जायेगा।
बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी व सुरक्षा की दृष्ठि से पुलिस फोर्स मौजूद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …