Breaking News

गणतंत्र दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:76 गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के 90 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।जिसमें विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की टीम दूसरे स्थान पर रही।

यह पुरस्कार विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को महाकुंभ मेले की थीम पर आयोजित परफॉरमेंस देकर मिला। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पं.मूलचंद शर्मा एवं बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भारद्वाज पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे

जिन्होंने बच्चों के कार्यक्रम की जमकर सराहना की। इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि उनके स्कूल के द्वारा जिले में आयोजित 15 अगस्त व 26 जनवरी पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में उनके स्कूल की टीम किसी न किसी रूप में भाग लेती रही है जिसमें वह इस कार्यक्रम में कई बार पहले भी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा आयोजित की गई कार्यक्रम की वहां बैठे अतिथि वह आम जन काफी हद तक सराहना की और बच्चों के कार्यक्रम से प्रभावित होकर खूब तालियां बजाई।

वही सेक्टर 2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शिव अवतार की कलाकृति ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया जिससे सब मोहित हो गए। इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने महाकुंभ की महिमा के बारे में भी जानकारी दी। इसी क्रम में विद्यालय के डॉक्टर दीपक यादव ने विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके विद्यालय में बेटी पढ़ाओ बेटी-बचाओ के तहत बेटियों के लिए निशुल्क एडमिशन का प्रावधान क्या हुआ है जिससे हर वर्ष बेटियों को शिक्षा का लाभ प्राप्त हो रहा है जो खेल व शिक्षा में अपने स्कूल में अभिभावकों का नाम रोशन कर रही है।

कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों का स्कूल में पहुंचने पर सुनीता यादव ने स्वागत किया इस कार्यक्रम में द्वितीय पुरस्कार पाने के बाद विद्यालय के अन्य छात्राएं भी पुरस्कार से प्राप्त प्रोत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल श्वेता ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों अभिभावकों व अध्यापकों के साथ-साथ प्रशिक्षण डांस टीचर का आभार व्यक्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राज्यमंत्री राजेश नागर को दी जन्मदिन की बधाई

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड 27 से समाजसेवी रामकुमार भड़ाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *