Breaking News

गंगोत्री देवी कॉलेज में शुरू हुआ वैक्सिनेशन कैम्प।

 


देश के सामर्थ्य, वैज्ञानिक दक्षता और टैलेंट का जीता-जागता सबूत है वैक्सिनेशन:रीना त्रिपाठी

रिपोर्ट ब्यूरो

गोररखपुर। कोरोनाकाल में लोगों की मदद के लिए हर संस्था अपने अपने प्रयास कर रही है। कोरोना महामारी से लड़ने को लेकर एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग पूरा प्रयास कर रहा है। वहीं संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने को लेकर आज गंगोत्री देवी स्नातकोत्तरमहाविद्यालय बेतियाहाता में रोटरी क्लब ऑफ गोरखपुर युगल, शहर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गोरखपुर, गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय, स्कूल ऑफ़ नर्सिंग गंगोत्री देवी एवं रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना 19 टिकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि डॉ महेंद्र अग्रवाल, रो मयंकेश्वर पांडेय, अशोक मोदी आदि द्वारा कॉलेज की समन्वयक वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती रीना त्रिपाठी के नेतृत्व व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पुनम शुक्ला के पर्यवेक्षण में शिविर का रिबन काट कर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अतिथिगण ने आगन्तुकों के लिये जागरूकता कैम्प का आयोजन हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती रीना त्रिपाठी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिये गर्व का विषय है कि कोविड वैक्सिनेशन महाअभियान में हम सब ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इसके लिये गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय , स्कूल ऑफ नर्सिंग गंगोत्री देवी , रोटरी क्लब युगल की टीम को ढेर सारी बधाई के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम व आगन्तुक अतिथियों का ढेर सारा आभार। कॉलेज के सभी कर्मठ सहयोगी गण का मेरा सादर अभिनन्दन है।
सर्वप्रथम तो मैं इस मानव कल्याण स्वास्थ्य सम्बंधित बेहतरीन कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आयोजकों व प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े उन सभो लोगों की शुक्रगुजार हूं कि वैक्सिनेशन के इस अतिआवश्यक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराया।
ये बेहद गर्व की बात है कि भारतीय डॉक्टर विश्व स्तर पर एक अलग पहचान बना रहे हैं.चिकित्सा मानवता का सबसे बड़ा सेवा है।
वैज्ञानिक और वैक्सीन रिसर्च से जुड़े लोग विशेष रूप से प्रशंसा के हकदार हैं जो कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में दिन-रात जुटे रहे थे।

आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं लेकिन इतने कम समय में एक नहीं दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं. कई और वैक्सीन पर भी तेज गति से काम चल रहा है, ये भारत के सामर्थ्य, वैज्ञानिक दक्षता और टैलेंट का जीता-जागता सबूत है।जिस तरह धैर्य के साथ आपने कोरोना का मुकाबला किया वैसा ही धैर्य अब वैक्सीनेशन के समय भी दिखाना है.अंत मे एक बार पुनः आप सभी का आह्वान करती हूं कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने में आप सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें व अपने परिवार , समाज हित व राष्ट्र हित के साथ टीकाकरण अभियान को सफल बनायें। गंगोत्री देवी परिवार सदैव आपके साथ है।
रोटरी युगल अध्यक्ष रो सुधा मोदी ने बताया कि 2 महीने चलने वाले इस टिकाकरण में आज का टिकाकरण 45 से ज्यादे उम्र के लोगों का हुआ जिसमें 150 से ज्यादे लोगों ने टिकाकरण करवाया। इसके लिये महाविद्यालय परिवार को हर सम्भव सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा।श्रीमती मोदी ने बताया कि टीकाकरण के दौरान महाविद्यालय को सेनेटाइजर समेत हर सम्भव सहायता क्लब द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

जिसमे रोटरी युगल अध्यक्ष रो सुधा मोदी, रो शालिनी अनुराग, डॉ महेन्द्र अग्रवाल, रो अशोक अग्रवाल, रो अनुराग अग्रवाल, अशोक मोदी, रो रत्नेश तिवारी, पूजा अग्रवाल, गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम शुक्ला,नर्सिंग की प्रिंसिपल लोरिटा याकूब, डॉ निशा चौधरी, मनमोहन जडोजिया जी, विजय खेमका, डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एस एस गुप्ता, सुनीता गुप्ता, दुर्गेश बजाज, दुर्गेश त्रिपाठी, ऐश्वर्या पांडेय, शशि राय, रोट गोलू तिवारी, रोट सुमन गुप्ता, आर जे नवीन पांडेय, राहुल चौधरी जी, सचिन गुप्ता, विक्रमादित्य आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे सभी आगन्तुकों का कॉलेज की प्राचार्या डॉ पूनम शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …