Breaking News

धाकड़ खेड़ी में अभिभावकों व शिक्षको की बैठक हुयी

 

जिसमे शिक्षकों वि. छात्र- छात्राओं के शिक्षण व्यवस्था के बारे में बताया और विकास चर्चा की

बीगोद–शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम में अभिभावक और शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई ।

इस बैठक में धाकड़ खेड़ी ,बागीत, हिंगोनिया, भवानीपुरा के अभिभावक बैठक में भाग लिया ।अभिभावक व शिक्षकों को मे विद्यालय में छात्र छात्राओं के शिक्षण व्यवस्था के बारे में और विद्यालय विकास के बारे में बातचीत हुई अपने अपने बच्चे को घर पर भी पढ़ाई पर ध्यान देने और अनुशासन के बारे में शिक्षकों द्वारा विचार विमर्श किया।

इस बैठक में प्राचार्य जगदीश प्रसाद जांगिड़ , एसएमसी व विद्यालय शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष भीम सिंह कानावत, शिक्षक देवीलाल खटीक, अशोक कुमार यादव, राधेश्याम व्यास ,बालू लाल धाकड़ ग्रामीण रामेश्वर वैष्णव, भीम सिंह कानावत ने कक्षा 6 में परिवार के छात्र रणवीर सिंह कानावत को कक्षा से बुलाकर शिक्षकों और छात्र और अभिभावक अनुशासन शिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली इस दौरान अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

( फोटो कैप्सन- विद्यालय की बैठक में शिक्षक व अभिभावक भाग लेते) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …