Breaking News

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत

महक क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा सम्पन्न

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 26 सितंबर। जिले के सुवाणा ब्लॉक में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत महक क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। इस सभा में ग्राम संगठन से जुड़ी समूह की महिलाओं, जो सीएलएफ की शेयर होल्डर हैं, को क्लस्टर में हुए समस्त प्रकार आय और व्यय, लाभ-हानि की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें प्रधान फूलकंवर चुंडावत, एलडीएम बीओबी अशोक पांडे, और ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी ने दीपप्रज्वलन किया। इसके बाद, सीएलएफ की प्रीता सुवालका ने समस्त क्लस्टर की जानकारी दी, जबकि पूर्व अध्यक्ष नर्मदा ने उद्बोधन और स्वागत के साथ जानकारी साझा की। प्रधान फूलकंवर चुंडावत ने राजीविका को पंचायतों से हरसंभव मदद कर योजनाओं से जोड़कर और कृषि के कार्यों में विजिट करवाकर फायदे लेने हेतु प्रेरित किया।

बीडीओ बद्री लाल मीणा ने समस्त पंचायत समिति की योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। एलडीएम अशोक पांडे ने बेकिंग के बारे में समस्त योजनाओं की जानकारी दी, जबकि रूडसेट संस्था के निदेशक रवि टेलर ने समस्त प्रकार के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की। 13 ग्राम पंचायतों की 750 महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुईं तथा सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।

समूह की महिलाओं की बच्चियों ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक राजेंद्र बाबर, सुंधांशी सिंह, पशु चिकित्सक राजेंद्र परदे, बीओबी सुवाणा, बीओबी डांटल मैनेजर आरएमजीबी, सीएलएफ के समस्त पदाधिकारी,एआरपी, एलआरपी, बैंक मित्रा, क्लस्टर कॉर्डिनेटर, डीएस, पशु, कृषि, महिला अधिकारिता विभाग के कर्मचारी, और कारोई व हमीरगढ़ क्लस्टर फेडरेशन के केडर उपस्थित रहे। मंच संचालन गंगा दाधीच ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत का भीलवाड़ा दौरा

राज्य सरकार की मंशा पशुपालकों को आर्थिक रूप से सक्षम बनानाः पशुपालन मंत्री श्री जोराराम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *