Breaking News

काऊ सेड के नाम पर जबरदस्त हेर फेर

रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र
सिसवा बाजार महाराजगंज
विकास खंड सिसवा घोटालो को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है और घोटाला करने वालो पे योगी सरकार की गाज भी समय-समय पर गिरती रह रही है किंतु इस गाज से सिसवा विकास खंड अछूता सा लग रहा है ।आपको बताते चले कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही भ्रष्टाचार के मामले में घुघली के ए० पी० ओ० विनय मौर्या का पकड़ा जाना इस बात को दर्शाता है कि सिसवा में भी बढ़-चढ़ कर भ्रष्टाचार हुआ है क्योंकि विनय मोर्या सिसवा में भी रहे है और इनका सम्बन्ध बड़े -बड़े लोगो से रहा है जिसको लेकर विकास खण्ड सिसवा में पहले से हुए विकास कार्यो की गुड़वत्ता, स्थलीय व अभिलेखी जांच की मांग होती रही है किंतु जब जांच अधिकारी अपने हो तो जांच की गुड़वत्ता पर भी सवाल उठता है। विदित रहे कि सरकार द्वारा काऊ सेड  योजना के तहत गांवो में निवास करने वाले जाबकार्ड होल्डरों को इसका लाभ मिलना था और वो भी उनके खाते व मनरेगा के माध्यम से बनाया जाना था  किन्तु यहां कुछ को नगद तो कुछ को फर्म ,कुछ को मनरेगा के तहत भुगतान किया गया लेकिन भुगतान के बाद भी गावो में काऊ सेड दिखता ही नही है, बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास फर्जी जाबकार्ड व कुछ तो विना कार्ड के काऊ सेड का पैसा मिलीभगत से गोलमाल किये हो सकते है ऐसा कहा जा रहा है कि इन घोटालो में कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल हो सकते है यदि निष्पक्षता के साथ जांच हो तो ?किन्तु ऐसा लगता नही है ।अब जनता ये देखना चाहती है कि क्या वास्तव मे घोटाला करने वालो पे गाज गिरेगी या फिर गुमशुदी के ढेर में समाहित हो जाएगी ये भ्रष्टाचार की ईबारत?

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …