Breaking News

अनियंत्रित होकर कार पलटने से दो युवक की दर्दनाक मौत

मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के बरबकपुर गेट के पास तेज दिन गुरुवार को रफ्तार डिजायर कार UP 50 CE 2820 अनियत्रित होकर रोड़ से किनारे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना मे कार सवार मोoनाजिम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी चौरहट कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र लगभग 25 वर्ष व शाहिद जमाल पुत्र सिराजुद्दीन निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र लगभग 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये ।

सूचना पर पहूंची अहरौरा व अदलहाट पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहाँ पर डाक्टर द्वारा दोनो घायलों को मृत घोषित कर दिया गया। अदलहाट पुलिस द्वारा दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना देकर क्षतिग्रस्त कार को थाने ले आई।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – गांव के तालाब मवेशियों के लिए बेमकसद साबित

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS लाखों खर्च के बाद भी अमृत सरोवर तालाब बिन पानी …