Breaking News

मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं को साइबर सुरक्षा के संबंध में किया गया जागरुक 

Ibn24×7news
महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज, के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है।

इसी क्रम में कल दिनांक 04.05.2022 को थाना जनपदीय पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सचिवालय में स्थित मिशन शक्ति कक्ष में महिलाओं/बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में बताया गया और पुलिस विभाग द्वारा संचालित सभी हेल्प लाइन नंबरो के संबंध में जागरुक करने के साथ ही साइबर अपराध से बचाव हेतु भी जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी साइबर अपराध के घटित होने पर या आकस्मिक रुप से खाते से पैसा निकल जाने के संबंध में तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें। यदि शिकायत 72 घंटों के अंदर दर्ज कराते है तो कटी हुई धनराशि सुरक्षित हो जाती है और वापस शिकायतकर्ता के
खाते में मिल जाती है। साथ ही किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपना एटीएम नंबर व ओटीपी न बताने के संबंध में जागरुक किया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …