Breaking News

यातायात पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों में लगी मोडिफाई शैलेंसरो की चेकिंग।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। 18 सितंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के नेतृृत्व में टीआई ए0ए0 अंसारी, टीआई मनोज कुमार एवं टीआई विनोद कुमार द्वारा मय यातायात पुलिस बल के साथ पैडलेगंज चौराहा पर बुलेट मोटर में लगे मोडिफाई साइलेन्सर की चेकिंग की गयी तो कई बुलेट मोटसाइकिलों में मोडिफाई साइलेन्सर लगा रखा था, जिनसे काफी तेज आवाज हो रही थी जिनका मोटर व्हीक्ल एक्ट में ध्वनि प्रदूषण करने में लगभग 21 वाहनों का चालान किया गया तथा लगभग 100 से अधिक वाहनों को चेक किया गया । यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी। आम जनमानस से अपील है कि अपने वाहन में अलग से घ्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मोडिफाई साइलेन्सर एवं प्रेशर हार्न न लगाये।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …