Breaking News

राप्ती नदी का जलस्तर में लगातार हो रही हैं बढ़ोतरी।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। । राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि नदी अभी खतरे के निशान से नीचे है। इस रफ्तार से भी अगर बढ़त जारी रही तो खतरे का निशान छूने में अधिक समय नहीं लगेगा। जलस्तर बढ़ने से तिघरा और कोठा बांध पर कुछ जगहों पर दबाव बनने लगा है।लगातार हो रही बारिश तथा कुछ जगहों पर नेपाल द्वारा छोड़ गए पानी से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। बांध से सटे गजपुर,राउतपार, सियर, कोठा आदि गांव पर नदी सटकर बह रही है। बांध की निगरानी में तैनात कर्मचारी व बांध से सटे ग्रामीण नदी के रुख पर नजर बनाए हुए हैं।कुछ जगहों पर कटान की स्थिति उत्पन्न होने से बम्बो क्रेट, बालू व मिट्टी से भरी बोरी लगाई गई है। बाढ़ की आशंका को लेकर ग्रामीण बचाव की तैयारियों में जुट गए हैं। नदी के जलस्तर पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मानसून आने से पूर्व बाढ़ बचाव की तैयारियां पूरी न होने से कुछ जगहों पर बांध जर्जर स्थिति में है।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …