Breaking News

“मिशन शक्ति” पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में महिला सुरक्षा दल द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।उ०प्र०शासन की मंशा के अनुरूप बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत 16.04.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में महिला सुरक्षा दल गोरखपुर द्वारा सिटी मॉल गोरखपुर में कार्यक्रम आयोजित कर वहां कार्यरत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया तथा सुरक्षा के टिप्स बताएं गए। उन्हे बताया गया कि दिन हो या रात आप कभी भी काम से वापस जाते-आते हुए कोई समस्या होने पर तत्काल वुमेन हेल्प लाइन नं0 पर सम्पर्क कर सकती है। इस अवसर पर सिटी मॉल जनपद गोरखपुर के मैनेजर श्री सुनिल उपाध्याय भी मौजूद रहें। जिनकी उपस्थिति में महिला सुरक्षा दल की पुलिस कर्मीयों द्वारा सिटी मॉल में कार्यरत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करते हुए 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में बताया गया तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी, जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है । महिला सुरक्षा दल के चलाए जा रहे अभियान के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर निरीक्षक अपराध, जनपदीय महिला सुरक्षा दल, थाना महिला सुरक्षा दल सहित अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …