Breaking News

फरीदाबाद-30वें दिन हुआ नाटक ‘मौसा जी’ का मंचन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में संभार्य फाउंडेशन,नगर निगम व सर्वोदय फाउंडेशन की तरफ से 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को इवेंट को 30 दिन पूरे हो गए हैं। 30वें दिन देर शाम सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक‘मौसा जी’का मंचन किया गया। यह इवेंट 15 अगस्त तक जारी रहेगा। मंचित किया गया नाटक उदय प्रकाश की कहानी पर आधारित है, जिसका निर्देशन मुकेश भाटी ने किया। मुकेश भाटी ने नाटक में मौस जी की भूमिका निभाई, उनके साथ राधा भाटी ने भी अभियान किया। नाटक एक ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति पर आधारित था, जो बड़ी-बड़ी बातें करता है। हर समय अपनी बातों को बढ़ा-चढ़ा का पेश करता है,जबकि असलियत उससे विपरित होती है। वह अपने संबंध महात्मा गांधी से लेकर वर्तमान में सीएम व पीएम तक के बताता है। असलियत में उसे खाने के लाले पड़े हुए हैं और कपड़े फटे पड़े हैं, लेकिन उसका कहना है कि उसके सहयोग बिना देश आजाद नहीं होता। हास्य रस से भरपूर नाटक ने लोगों को गुदगुदाने का काम किया। नाटक खुद की कहानी खुद के जीवन पर मंथन करने के लिए प्रेरित करती है। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि तीनों संस्थान एफआईए व जुनेजा फाउंडेशन के सहयोग से इस मेगा इवेंट का आयोजन कर रही हैं। इसके तहत हर वीकएंड पर सभागार में बड़े इवेंट आयोजित होते हैं और बाकी दिनों में अलग-अलग जगहों पर जाकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस सप्ताह हम लोगों ने शहर भर में जल सरंक्षण को लेकर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि इवेंट के तहत आने वाले दिनों में कई बड़े नामी कलाकारों व निर्देशकों के नाटक देखने को मिलेंगे। रविवार को नाटक नन्हें क्रांतिकारी का मंचन किया जाएगा। मौके पर अशोक सागर भगत,निधी अग्रवाल,रेडक्रॉस सोसायटी के सहसचिव बिजेंद्र सौरोत,दुर्गेश शर्मा,मुकेश धामा, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …