Breaking News

बीगोद-बार बार नेटबंदी से जनता हो रही बैहाल

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
बीगोद– कस्बे व आसपास के क्षैत्रों मे लगातार कई दिनों से नेट सेवा बंद होने से क्षैत्र वासी, आनलाईन ट्रान्जेक्शन व अन्य कार्य नही होने से परेशान व दुखी होकर सरकार को कौस रहे है। इन दिनों
कई उपभोक्ताओं की रिचार्ज पैक समाप्त होने से नेटबंदी के कारण दुबारा से रिचार्ज नहीं करा पा रहें। जिससे निजी रिश्तेदार एवं अन्य अति आवश्यक सम्पर्क नही होने से दुखी व परेशान होकर सरकार के प्रति रोष जाहिर कर रहे थे। विशेषतौर विधालयो मे हाउस होल्ड सर्वे, नव प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित हो रही हैं जिससे शिक्षक व अभिभावक परेशान हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओ की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की आनलाईन क्लाशे प्रभावित हो रही है। जिससे उनका कैरियर अंधकारमय हो रहा। जिससे छात्र, शिक्षक, अभिभावक चिन्तित हो रहे। नेटबंदी बार बार होने से उपभोक्ताओं की आर्थिक नुकसान की भरपायी कौन करेगा ?
क्या उपभोक्ताओं के नेट पैक की अवधि को आगे बढायेगे क्या ? आमजन का कहना है कि नेटबंदी बंद होने से वर्तमान समस्याओं से कहा तक निजात मिलेगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …