Breaking News

जेब्रा लाइन पर बाये रूट को भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जा रहा अवरुद्ध

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। चौराहों पर जाम के झाम में आम जनता को परेशान करने के जिम्मेदार चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस है अमूमन देखा जाता है कि हर चौराहों पर बाये रूट वाहन चालकों द्वारा अवरुद्ध कर दिया जाता है जिससे पीछे से जाने वाले व्यक्ति को असुविधा का सामना करना पड़ता है और वह समय से अपने गंतव्य को नहीं नहीं पहुंच पाता है लेकिन ट्रैफिक पुलिस जेब्रा लाइन के पहले वाहन चालकों को रोककर बाये रूट भी अवरुद्ध कर दिया जा रहा है अगर उनसे पूछा जाता है कि बाये का रूट क्यों अवरुद्ध किये हैं तो उनके द्वारा बताया जाता है कि उच्च अधिकारियों द्वारा आदेश है कि जेब्रा लाइन कोई नहीं क्रॉस करेगा इसलिए चाहे बाय हो या सीधे जाना हो रेड लाइन खुलने के बाद ही कोई जा सकता है उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है कि जेब्रा लाइन को कोई क्रास ना करें चाहे बाय हो या सीधे अब अधिकारी आदेश दिए या नहीं दिए यह तो अधिकारी ही जानेंगे की लाल बत्ती होने पर जेब्रा लाइन कोई भी व्यक्ति क्रॉस नहीं करेगा चाहे उसे बाये ही क्यो न जाना हो यह हमारे अधिकारियों द्वारा निर्दिषित किया गया है अब हमारे अधिकारी हमें निर्देशित करेंगे कि बाएं का रूट अवरुद्ध ना किया जाए तभी रेड लाइन होने के बाद भी बाये रूट को हम खाली रखेंगे अन्यथा रेड लाइन होने पर जेब्रा लाइन से आगे किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने देंगे उसका हम अनुपालन करेंगे ऐसे तो जाम के झाम में बाये जाने वाले हर व्यक्तियों को फसना पड़ेगा और कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने गंतव्य को पहुंचना पड़ेगा यह सब की मजबूरी होगी।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …