Breaking News

स्वामित्व योजना सर्वे में हो रहा खेल सिर्फ कागजों में हो रहा सर्वे अपने चहेते को पहुंचा रहे हैं लाभ

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सिद्धार्थ नगर। इस समय देश में सरकार द्वारा ड्रोन कैमरे से गांव गांव का सर्वे करा कर सभी जमीनों को चिन्हित किया जाना है और इसी के आधार पर स्वामित्व कार्ड बना कर हर भू स्वामी को मिलना है इस समय स्वामित्व योजना सर्वे का काम चल रहा है जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक टीम गठित किया गया है टीम में लेखपाल कि भूमिका का एक अहम रोल होता है क्यो की राजस्व की जितनी भी दस्तावेज होता है ओ लेखपाल के पास ही रहता है दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को सिद्धार्थ नगर के विकास खंड लोटन बाजार के ग्राम सभा भेलोंजी बुजुर्ग में स्वामित्व योजना सर्वे का कार्य किया गया लेकिन सर्वे टीम द्वारा ड्रोन कैमरा का काम रोक दिया गया अभी तक गांव में ड्रोन कैमरा आया ही नहीं सिर्फ चुना डाल के बाकी का सर्वे कागज की खाना पूर्ति ही किया जा रहा

अब इसमें मन मर्जी खेल होने कि पूरी संभावना दिख रही किसी किसी को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने का भी खेल किया गया है जिससे ग्रामसभा के लोग संतुष्ट नहीं हैं मिली जानकारी के अनुसार इसमें लेखपाल की अहम भूमिका मानी जा रही सरकार सर्वे करा कर विवाद को जड़ से ख़तम करना चाहती है

लेकिन इस योजना से तो विवाद और बढ़ने की संभावना बनती जा रही जबतक निष्पक्ष सर्वे नहीं किया जाता तब तक यह योजना सफल नहीं हो सकता क्यो की कुछ कर्मचारी और अधिकारी चंद पैसे के लिए अपने ईमान को बेचने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे ऐसे भ्रष्ट लोगो से न्याय की उम्मीद करना संभव नहीं है अब तो देखना यह है कि सरकार की यह महत्व काक्षी योजना कितना सफल होता है

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …