Breaking News

लखनऊ – फसलों के नुकसान का सही आकलन करें डीएम- मुख्यमंत्री

Ibn news रिपोर्ट लखनऊ


लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और कई कड़े निर्देश दिए और कहा कि राहत कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए और प्रभावित किसानों की पूरी मदद की जाए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अतिवृष्टि व खराब मौसम के चलते जनहानि पशुहानि के साथ-साथ क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन करते हुए पीड़ितों को अनुमन्य राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में डीएम सही आकलन करते हुए उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध कराई जाए जिससे किसानों को शीघ्र राहत पहुंचाया जा सके मुख्यमंत्री ने धान क्रय केंद्रों को खुले रखने का निर्देश भी दिया और कहा कि किसानों से धान की खरीद की जाए इस कार्य में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए यदि धान क्रय केंद्र में नमी की समस्याएं आए तो धान को सुखाने की व्यवस्था केंद्र पर ही की जाए केंद्रों पर पंखे व अन्य उपकरणों की व्यवस्था कर धान को सुखाया जाए।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …