Breaking News

जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे श्री विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के निर्देशानुसार बाढ़ पीड़ित को खाना उपलब्ध कराने के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा विशेष प्रबंध किये गए इसके आरम्भ मे सामाजिक संस्थाओं से पका हुआ खाना उपलब्ध कराने की अपील की गई जिसके परिणाम स्वरूप फरीदाबाद के दानी सज्जनों तथा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने खाना उपलब्ध कराया गया।

रेडक्रॉस सचिव विजेंद्र सोरोत ने बताया की जिनमे से सिद्घ पीठ काली मंदिर,बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन,गुरुद्वारा सिंह सभा,नवप्रयास सेवा संगठन,निवाला ट्रस्ट,दाल रोटी वाले,आहार फाउंडेशन,श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट,रोटरी सफायर क्लब फरीदाबाद,महेश्वरी सेवा ट्रस्ट,ह्युमन लिगल एड एंड क्राइम कन्ट्रोल ऑर्गनाइजेशन,वुमन वेलफेयर एसोसिएशन,दिव्य ज्योति जनकल्याण,स्वाभिमान ट्रस्ट,
रोटरी क्लब सैफायर,बदलाव हमारी कोशिश,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,लायंस क्लब फरीदाबाद,सतत फाउंडेशन, आरडब्ल्यूए 15,काली मंदिर सेक्टर-16,शिरडी साईं बाबा टेंपल सोसाइटी,रोटरी क्लब ऑफ संस्कार,उड़ान संस्था,अलायन्स क्लब,प्रगति ट्रस्ट,राष्ट्रीय स्वयंसेवक,लायंस क्लब डैफोडिल,समाजसेवी करण पाल खटाना,रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल, भोजपुरी अवधी समाज एवं अन्य विभिन्न संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा है।

जिसमें सामाजिक संगठनों के माध्यम से पका हुआ एवं सूखा राशन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से वितरित किया गया। जिनके लिए मैं सभी सामाजिक संगठनों का दिल से आभार प्रकट करता हूं।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि पिछले 5 दिनों से जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवी के द्वारा अद्भुत कार्य किया जा रहा है, सभी बाढ़ पीड़ितों के सहयोग हेतु निस्वार्थ भाव से अपने कार्य में लगे हुए हैं,सभी का कार्य प्रशंसा के योग्य है।

रेडक्रॉस संरक्षक विमल खंडेलवाल ने बताया कि समाजिक संगठन शहर की रीड की हड्डी है,जब भी कठिन परिस्थिति आती है तो सभी संगठन तन मन और धन के साथ में प्रशासन का सहयोग करने में पीछे नहीं हटते हैं,ना केवल आर्थिक स्वयं भी अपने संगठन के सदस्यों के द्वारा इस विपदा में जाकर पीड़ित लोगों का सहयोग करने का कार्य करते हैं। वहां पर स्वास्थ्य विभाग एवं अमृता हॉस्पिटल के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य की जांच निरंतर की जा रही है।

वहां की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो चुकी है। इस कार्य में भोजन व्यवस्था के लिए हरियाणा राज्य रैडक्रॉस रक्तदान सेवाएं के सदस्य मनोज बंसल ने भी विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित करके भोजन की व्यवस्था मे सहयोग किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डीएवी सेक्टर-49 में सम्मान समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीएवी सेक्टर-49, फरीदाबाद ने बारहवीं और दसवीं की बोर्ड …