Breaking News

26दिन पहले प्रेम विवाह कर पति के घर पहुंची सुनीता

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

मेहंदी का रंग उतारने से पहले हुई पति की मौत

मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार

अमानीगंज अयोध्या- 26 दिन की सुहागन बनी सुनीता के पति की मौत से उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है खंडासा थाना क्षेत्र के कंदई कला चौकी अंतर्गत कंदई कला गांव के पूरे अंकौरा गांव के रहने वाले हदय राम का विवाह पिछले 10 मई को सुनीता से हुआ था रविवार 6 जून की रात 10: बजे हृदय राम और उसके भाई दया राम के बीच शराब के नशे में मामूली विवाद के कारण घर के आंगन में लगे नल की फर्श पर गिरने से हदयराम के नाक और मुंह से खून आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया यदपि परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल की ओर रवाना हुए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया डायल 112 पर शिकायत के बाद क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर थानाध्यक्ष खंडासा थानाध्यक्ष रौनाही ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की कंदई कला पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर हुई इस घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं.


मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि मृतक हृदय राम से उसने प्रेम विवाह किया था और वह पिछले 10 मई को हदयराम के घर आई थी बेसुध पड़ीं सुनीता ने यह भी बताया कि हृदय राम के छोटे भाई दयाराम रात 10 बजे के करीब किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए और उसके कपड़ों को पकड़ कर उससे तू तू मैं मैं करने लगे परिजनों ने जब दोनों को छुडाया तब दयाराम नै हदय राम को धक्का देकर गिरा दिया और वह फर्श पर गिर गए जिससे उनके नाक और मुंह से खून की पलटी होने लगी और उनका शरीर यहीं पर ठंडा पड़ने लगा लेकिन आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल परिजन रवाना हुए.

थानाध्यक्ष खंडासा नीरज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है जबकि 26 दिन की सुहागन बनी सुनीता बेसुधी पड़ी हुई दिखाई दी.

वहीं दूसरी ओर मृतक हृदय राम की माता का कहना है कि मृतक शराबी किस्म का था और अक्सर झगड़ा किया करता था वह टीवी का मरीज था और अचानक गिरने के कारण ही उसकी मौत हुई है वहीं ग्रामीणों के अनुसार झगड़े के बाद ही हदय राम की मौत की बात बताई गई देखना यह होगा कि अपने एक पुत्र को खो चुकी बुजुर्ग महिला की बात कानून मानता है या मृतक की पत्नी सुनीता के बयान के आधार पर उसके छोटे भाई दयाराम के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जाता है खबर लिखने तक मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक हृदय राम के भाई दयाराम के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव अब तक 17 प्रत्याशियों द्वारा किया जा …