Breaking News

इंडस टेक एक्सपो के समापन समारोह में पहुंचे विपुल गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:सेक्टर-12 मे इंडस टेक एक्सपो की तरफ से मशीन टूल और ऑटोमोबाइल एक्सपो का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 800 से ज्यादा स्टॉल उद्योपतियों द्वारा लगायी गयी जिसमें तकरीबन एक लाख से ज्यादा दूसरे जिलों और राज्यों से आये उद्योगपतियों के साथ साथ एनसीआर के लोगों ने भी एक्सपो मे पहुंचकर मशीनों की जानकारी ली।

एक्सपो शो के आखिरी दिन समापन समारोह मे पहुंचकर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सभी कों उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी और स्टॉल पर जाकर स्वयं भी मशीनों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से उद्योग जगत कों काफ़ी फायदा मिलता है और फरीदाबाद के लिए गौरव की बात है जो 14 अन्य देशो से भी उद्योगपतियों ने यहां अपने स्टॉल लगाकर नई मशीनों की जानकारी दी है। इस अवसर पर पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सभी आयोजको का धन्यवाद किया और कहा की यह एक्सपो हमें आधुनिक मशीन टूल और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के नए विचारों से अवगत करवाने का काम करेगा और उद्योग जगत कों आगे बढ़ाने और नीतियों मे सुधारने के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने इस अवसर पर केंद्र और प्रदेश की उद्योग जगत के लिए बनायीं कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। गोयल ने कहा की इस तरह के आयोजन से उद्योगपतियों कों व्यापार के नए विकल्प एक ही छत के निचे मिल जाते है और जब एक साथ इतने उद्योगपति मिलते है तो नए आईडिया भी मिलते है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रहे विपुल गोयल ने कहा की आईटीआई के विद्यार्थी भी यहां कार्यक्रम मे आकर जानकारी लेते दिखे जोकि बहुत अच्छी बात है की हर वर्ग इस एक्सपो से लाभान्वित हों रहा है। इससे पहले पूर्व मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओं के साथ-साथ मोमेंटो भेंट कर आयोजको द्वारा अभिवादन किया गया। इस मौके पर सुखदेव सिंह एमएएफ प्रधान,रामनीक प्रभाकर एमएएफ महासचिव,ऋषि त्यागी एमएएफ कोषाध्यक्ष,जगदीश शर्मा एमएएफ उपाध्यक्ष,दीपक चौधरी द्रोणाचार्य इवेंट,शकील खान,कुलदीप सिंह व अन्य उद्योगपति मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वभर में बढ़ाई भारत की साख:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा संयोजक अजय गौड़ के संयोजन में …