Breaking News

खेल से होता है शारीरिक विकास : विधायक

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन परिषदीय स्कूल चंद्रामऊ बैरम के प्रांगण में प्रधानाध्यापक उजेर अहमद खां की अध्यक्षता में आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक रामचंद्र यादव ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, लम्बीकूद, गोला फेंक, दौड़, खो-खो आदि खेल का आयोजन हुआ। विधायक ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरुस्कार भेंटकर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
विधायक ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इसके साथ ही बच्चों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतर मंच प्राप्त होता है। जिसमें छात्र अपना दमखम लगाकर आगे बढ़ते हैं। इससे उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है। इससे उनमें आगे बढ़ते रहने के लक्ष्य का निर्धारण होता है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ खान, ब्लॉक मंत्री संजय सिंह व व्यायाम शिक्षक सुशील कुमार पांडे भी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारी संस्कृति में शामिल है बुजुर्गों का सम्मान:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 8 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में विधायक राजेश …