विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बिहार नवयुवक सेना के द्वारा 25 सितंबर को चाँदमारी मोहल्ले में छात्राओ के साथ छेड़खानी के विरोध में किए गए आंदोलन जिसके तहद दो मांगे जिला प्रशासन के सामने रखी गई थी, जिसमें पहला था कि चाँदमारी मोहल्ले के 10 ऐसे जगह जो असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बड़ा बना है वहां पर प्रशासन की निगरानी में cctv कैमरा लगा जाए, दूसरा नाका नंबर 3 जो टाउन थाना में संचालित हो रहा है उसे चाँदमारी मोहल्ले में शिफ्ट किया जाए,
बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने प्रेस बयान जारी करके कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शर्मा ने जो आदेश चाँदमारी मोहल्ले के सभी कोचिंग संस्थान के संचालको को जो निर्देश दिया है कि सभी अपने-अपने कोचिंग संस्थान के सामने खुद cctv कैमरा लगाएं, वह सराहना के योग है हम जिला पुलिस कप्तान महोदय को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं,
रही बात न का नंबर 3 के चांदमारी मोहल्ले में स्थापित करने की तो बता दे कि पूर्व में संचालित होने वाली बंजरिया प्रखंड का पूर्व कार्यालय जो बंजरिया प्रखंड के दूसरे जगह स्थानांतरित के बाद खाली पड़ा है उसे जिला प्रशासन आसानी से नाका नंबर 3 के लिए प्रयोग कर सकता है !
मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि बिहार नवयुवक सेना जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर हर सामाजिक लड़ाई में उनके साथ है,
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …